एर्मिन वाली महिला
वस्तु का स्थान : लिविंग रुम
संघरक्षितजी की कुर्सी के पीछे की दीवार पर लगी फ़्रेमयुक्त तस्वीर लियोनार्डो दा विंची की लेडी विद एन एर्मिन की एक प्रिंट है. इसकी मूल प्रतिमा पोलैंड के राष्ट्रीय खजानों में है और क्राको में प्रिंसेस कज़ार्टोरिस्की संग्रहालय में रखी हुई है.
2002 में संघरक्षितजी ने अपने ए सर्वे ऑफ बुद्धिज्म का नया अनुवाद लॉन्च करने के लिए क्रेकोव में दस दिन बिताए थे. उस समय इस पेंटिंग को देखने पर वे 'बहुत खुश' हुए थे, उसे 'मेरी पसंदीदा पेंटिंग्स में से एक' कहकर उन्होंने नवाजा था. यह प्रिंट मूल सबसे पहले क्रेकोव की यात्रा के बाद परमार्थ को दी गयी थी;, जब संघरक्षितजी ने इसे फ्रेम करके उर्ग्येन हाउस में अपने लिविंग रूम की दीवार पर टांगने की इच्छा व्यक्त की तब वह उनके के पास गई.