मीडियम फॉर्मेट माउंटेड ट्रांसपेरेंसीज

टेरी डेलामेर और संघरक्षितजी द्वारा ली गई तस्वीरें.

‘रात को अच्छी नींद के बाद 7.00 बजे गुलाब कुलकर्णी चाय लेकर आए. 9.00 बजे फुलझेले जीप लेकर आए. सभी दीक्षा भुमि गए. वहां हजारों लोग थे, जिनमें से कई ने वहीं रात बिताई थी, कावले से दुसरी जगह पर मिले, फिर नागपुर सेंट्रल जेल गए, करीब 500 कैदियों से बात की, जिनमें से कई बौद्ध थे. डीआईजी, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट और कई अन्य लोग मौजूद थे. उसके बाद चाय पी.काफी शानदार स्वागत हुआ. वापस दीक्षा भुमि आए. त्रिशरण और पंचशील दिया. बहुत गर्मी थी. टेरी और अन्य लोगों के साथ इलाके का चक्कर लगाया. टेरी ने कई तस्वीरें लीं.’

डायरी रविवार 23 अक्टूबर 1966

Previous
Previous

16. भारत की बौद्ध सभा का विज्ञापन

Next
Next

18. इंग्लिश संघ ट्रस्ट से पत्र