लामा गोविंदा का पत्र 20/9/1966

टेरी को साथ लेकर संघरक्षित चार महीने के विदाई दौरे पर भारत आए. उन्होंने अपने कई पुराने मित्रों और शिक्षकों से मुलाकात की, सार्वजनिक व्याख्यान दिए, बौद्ध तीर्थ स्थलों का दौरा किया और ब्रिटेन में कायम वापसी की तैयारी की.

जर्मनी में जन्मे लामा गोविंदा एक लेखक, कवि, चित्रकार और अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संघ आर्य मैत्रेय मंडल के संस्थापक थे. संघरक्षितजी को लगा कि उन्हें लामा में एक 'समान चेतना' मिल गई है. लामा गोविंदा अपनी पत्नी ली गोतमी के साथ उत्तर भारत में रहते थे, जो पारसी पृष्ठभूमि वाली एक निपुण कलाकार थीं. संघरक्षितजी ने अपने संस्मरणों में उन दोनों के बारे में स्नेहपूर्वक लिखा है.

Previous
Previous

14. ‘द बुद्धिस्ट’ अक्टूबर 1966

Next
Next

16. भारत की बौद्ध सभा का विज्ञापन