टेरी डेलामेरे द्वारा मिट्टी की मूर्ति
‘जब….[टेरी] ने मिट्टी के बर्तन बनाने की कक्षाओं में जाना शुरू किया और गोल घूरती आँखों वाला एक काला मिट्टी का सिर बनाया और दाँतों से सजे मुँह का छेद बनाया, तो मुझे यह जानकर आश्चर्य नहीं हुआ कि उसने इस घृणित वस्तु को “माँ”, या “महिला”, या शायद “मृत्यु” कहने का प्रस्ताव रखा था.’
Sangharakshita, Moving Against the Stream, (CW23), p.442